अमर जवान ज्योति पर एम.एस. बिट्टा ने दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि


नई दिल्लीः पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए, आतंकवाद के खात्मे की निर्णायक लडाई व आर्टिकल 35ए को हटाने के लिए मूव्मेंट अगेन्स्ट टेररिजम संस्था द्वारा अमर जवान ज्योति इंडिया गेट होते हुए राष्टपति भवन तक मार्च निकलकर राष्टपति को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर एआईएटीएफ के चेयरमैन एम.एस. बिट्टा, वेटरन कश्मीरी पंडित के सुशील पंडित, वेटरन इंडिया के प्रेसिडेंट बी.के मिश्रा व मूव्मेंट अगेन्स्ट टेररिजम के संस्थापक राकेश सिंह कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


सुशील पंडित ने कहा कि महज कैंडल मार्च निकालने से कुछ नहीं हो सकता, हमें आतंकवाद को खत्म करना होगा। आतंकवाद के खात्मे की निर्णायक लडाई व आर्टिकल 35ए को हटाने के लिए मूव्मेंट अगेन्स्ट टेररिजम संस्था द्वारा उठाया यह सराहनीय कदम है। अब आपको निर्णय लेना है कि आप इस अभियान का हिस्सा बनोगे इसे आगे बढाओगें या हर बार की तरह इंतजार करोगे मोमबती जलाने का।


मूव्मेंट अगेन्स्ट टेररिजम के संस्थापक राकेश सिंह ने कहा कि जला ली मोमबती, दे दी श्रद्धांजलि, कर लिया अपना अपना कर्तव्य पूरा राष्ट के प्रति, शहीद जवानों के प्रति, जो लोग नहीं दे पाएं कोई बात नहीं, आज मोमबती जला लेना और कर लेना अपनी जिम्मेदारी पूरी। वैसे क्या लगता है आपको, मोमबती जला कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर, हो गया काम पूरा, मिल गई वीर शहीदों की आत्मा को शांति। अब कोई आतंकवादी हमला नहीं होगा, अब कोई सैनिक ऐसे वे वजह शहीद नहीं होगें।


मैं जा रहा हूं अनुच्छेद 35ए की लडाई सडक से लड़ने के लिए, इसके खिलाफ आंदोलन शुरु करने के लिए, क्योंकि आतंकवाद और अलगाववाद को जवाब और उसका खात्मा सीधा सीधा अनुच्छेद 35ए के खात्मे से जुडा हुआ है।