मथुरा । ( मुकेश / रहीश ) थाना छाता क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है, जबकि मुख्य सरगना भागने में सफल रहा । पुलिस ने ट्रक में भरी रोड़ी के नीचे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है । सीओ छाता जगदीश कालीरमन ने बरामद शराब की कीमत लगभग 16 लाख रूपए बतायी है । एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रहीं हैं । जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी छाता हरवेन्द्र मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब की खेप जाने वाली है । सूचना मिलते कोतवाली प्रभारी श्री मिश्रा टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार एवं अन्य के साथ बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे । उसी बीच दिल्ली की ओर से तेजरफ्तार में आ रहे ट्रक को पुलिस टीम ने घेराबंदी करके रोक लिया । पुलिस ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे सोनू पुत्र कर्मवीर निवासी भरहडा थाना महम जनपद रोहतक ( हरियाणा ) को दबोच लिया ,जबकि मुख्य सरगना ट्रक मालिक सोनू पुत्र सुरेश निवासी राजीव चौक थाना सदर जिला गुड़गांव ( हरियाणा ) अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे भरी रोड़ी के नीचे से हरियाणा निर्मित अवैध शराब आईबी की दो सौ पेटी बरामद हुईं हैं । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है ।
छाता पुलिस ने पकड़ी 16 लाख की अवैध शराब