जब बालिकाएं स्वस्थ रहेंगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा : रितु माहेश्वरी


गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने विकास खण्ड रजापुर के ग्राम मसूरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में माहवारी स्वच्छताप्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत 6 माह के तीन शिशुओं का अनप्रासन संस्कार किया। साथ ही, गर्भवतियों की गोदभरायी कार्यक्रम भी कराया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित स्टॉलों का भी अवलोकन किया।


इस मौके पर आयोजित निःशुल्क सैनिट्री पैड वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित ग्रामीण किशोरियों को सैनिट्री पैड वितरित किये और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी कृमिनाशक एलवैंडाजोल की गोली भी बालिकाओं को खिलायी गयी। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग के समन्वय से कराया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिये रॉयल इण्टरनेशल स्कूल की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व अरबिन्द पम्पेट ग्रुप के द्वारा कठपुतली कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय द्वारा जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी का स्वागत किया गया। फिर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 8 तारीख को किशोरी दिवस व 25 तारीख को लाडली दिवस मनाया जाता है। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मसूरी ग्राम की महिलाओं व किशोरियों का आवाहन करते हुये कहा कि आप सभी से मेरी अपेक्षा है कि इन सैनिट्री नेपकिन का उपयोग स्वयं करें  और अन्य सभी महिलाओं व किशोरियों को उपयोग करने के लिये जागरूक करें। इस कार्य में कपड़े का उपयोग न किया जाये, क्योंकि इसके उपयोग से विभिन्न प्रकार की गम्भीर बिमारियां उत्पन्न होती हैं। 


उन्होंने आगे कहा कि जब आपके पास आधुनिक संसाधन हैं, तब सैनिट्री पैड का उपयोग क्यों न किया जाये। इससे समाज में परिवर्तन आया है और जब महिलाओं की सोच बदल रही है तो इसका उपयोग करने में संकोच क्यों। ये स्वास्थ्य से सम्बन्धित प्रकरण है, इसमें बदलाव लाएं। उन्होंने आगे  कहा कि सर्वे द्वारा ज्ञात हुआ है कि 1200 महिलाएं अभी भी सैनिट्री नेपकिंन का उपयोग नहीं करती हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व माध्यमिक स्कूलों व आगंनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों को निःशुल्क सैनिट्री नेपकिंग उपलब्ध कराये जाएंगें। साथ ही, महिलाओं के लिये भी सैनिट्री नेपकिंग की कीमत बहुत कम रखी गयी है। क्योंकि स्वयं सहायता समूह द्वारा सैनिट्री नेपकिंन निर्मित किये जाएंगें और महिलाओं को कम कीमत में उपलब्ध कराये जाएंगें। 


जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि गाजियाबाद ग्रामीण स्वच्छता के अन्तर्गत प्रथम स्थान पर आया है।सिने अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा मुम्बई में 12 जिलों के डीएम बुलाये गये थे जिसमें मुझे प्रथम स्थान पर पुरस्कृत किया गया। सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने सर्वप्रथम यह प्रश्न किया क्या ग्रामीण महिलाएं आधुनिक संसाधन अपना रही हैं। अक्षय कुमार द्वारा निर्मित पैड मैन फिल्म इसका उदाहरण है। इसलिए पूरे समाज में परिवर्तन लाना है। जब बालिकाएं स्वास्थ्य रहेंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ्य रहेगा। उन्होंने कहा कि जैसे शौचालय के प्रयोग में सोच बदली है, इसी प्रकार सैनिट्री पैड का उपयोग कर सोच बदलनी है। और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करना है। मेरी अपेक्षा है कि ये परिर्वतन ग्राम मसूरी से आरम्भ होगा। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।