परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को पशुओं से भरी गाड़ी ने रौंदा


मथुरा । ( मुकेश / रहीश ) थाना राया क्षेत्र में हाईस्कूल का पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार दो छात्रों को पशुओं से भरी मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी । हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार गांव बना थाना राया निवासी 17 वर्षीय शिशुपाल अपने दोस्त शिवम निवासी नगला भीमा के साथ सुबह की पॉली में हाईस्कूल का पेपर देने के लिए मां भगवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गये थे । दोनों छात्र पेपर देने के बाद बलदेव – राया मार्ग से होते हुए वापस अपने गांव लौट रहे थे । उसी दौरान राया और बिचपुरी के बीच में पशुओं से भरी मैक्स पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया । मैक्स पिकअप की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए । हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई । सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई । घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा , जहां चिकित्सकों ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया , वहीं छात्र शिवम की हालत चिंताजनक बनी हुई है । पुलिस ने मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।