रामलीला मैदान में आयोजित जन चेतना यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड


नई दिल्लीः- दिल्ली के रामलीला मैदान में कुम्हार एवं प्रजापति समाज द्वारा आयोजित जन चेतना यात्रा में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। हरियाणा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कश्मीर से कन्याकुमारी, गुजरात से असम तक का पूरा कुम्हार समाज रामलीला मैदान में एकत्रित था। इस अवसर पर प्रजापति समाज दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राम सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने राष्टीय प्रजापति महासभा के राष्टीय अध्यक्ष फिरेराम प्रजापति को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। राष्टीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सभा से पहले पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर राष्टीय अध्यक्ष फिरेराम प्रजापति ने कहा कि आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बावजूद कुम्हार एवं प्रजापति जाति का सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक विकास उस रुप में नहीं हो पाया। जिसकी वजह से यह समाज अन्य समाजों की अपेक्षा और अधिक पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार घरना प्रदर्शन के अलावा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।


उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मांगें हैः कुम्हार एवं प्रजापति को ओबीसी जाति से अनुसूचित जाति में शामिल करने, कुम्हार-प्रजापति को छात्रावास, कोचिंग सेंट खोलने के लिए सब्सिडी और ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए, माटी कला बोर्ड का गठन किया जाए, ईंट भट्टों पर जीएसटी में छूट दी जाए, बच्चों की पढाई लिखाई और स्वास्थ्य सेवाओं का उचित प्रबंध आदि है। 


दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह ने कहा कि भारतवर्ष में सत्ता में रहे सभी राजनीतिक दलों को यह अहसास कराने का काम करेगा कि लोकसभा चुनाव से पहले कुम्हार समाज कि मांगों पर निर्णय लें। ऐसा नहीं हुआ तो पूरे भारतवर्ष में कुम्हार-प्रजापति समाज चुनाव में नोटा का बटन दबाकर इन सभी राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का कार्य करेगी।