जयपुर / जनसंघ के जमाने में दो विधायकों से चलकर केन्द्र की सत्ता में पहुंची भारतीय जनता पार्टी कई मायने में रिकॉर्ड कायम कर रही है इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर मिला पर गठबंधन नीति के तहत मोदी ने पूरे पांच साल सरकार चलाई। दूसरा रिकॉर्ड आज भारत के राजनैतिक दलों में भाजपा विश्व की सबसे अधिक सदस्य संख्या वाली पार्टी बन गई है।
छह अप्रेल 1980 को जन्मी भाजपा अपना 39वां बर्थडे लोकसभा चुनावों के बीच मनायेगी स्थापना दिवस पर बीजेपी का हर कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का झंडा लगायेगा। पहले आर एस एस, फिर जनसंघ और फिर दोनों के विचारों के सम्मिश्रण से भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ था। आपातकाल के बाद 1980 में जन्मी बीजेपी ने अपनी कम आयु में ही कठिन सियासी इम्तिहान पास कर डाले। उस दौरान एक ही नारा लगता था अटल, आडवाणी कमल निशान मांग रहा हिन्दुस्तान। अब बीजेपी नये दौर में है और पार्टी में प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह की राजनीति को चाणक्कीय राजनीति कहा जा रहा है जिसके तहत भाजपा ने अपने 2019 के चुनाव में कई बडे दिग्गजों को बेटिकट कर दिया है। बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से दिल्ली के तख्त पर कमल खिलाया। यह संयोग ही है कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार है, आम चुनाव है और पार्टी को मनाना है अपना स्थापना दिवस। देश के तख्त पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार विराजमान है तो राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार। पिछले विधानसभा चुनावों में कड़ी से कड़ी टूट गयी थी। लिहाजा पिछले स्थापना दिवस की तरह दोहरा खुशी नहीं, लेकिन चुनावी माहौल के कारण बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जोश है, 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनायेगे जिसके तहत भाजपाई घर घर पार्टी के झंडे लगायेंगे पार्टी के महापुरूषों को याद किया जायेगा कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनायेंगे प्रभात फेरियां निकालकर भाजपा के जन्म से लेकर आज तक के प्रगति पथ का गुणगान करेंगे।