आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा – अमित शाह


अहमदाबाद / भाजपाध्यक्ष और गांधीनगर संसदीय सीट से उम्मीदवार अमित शाह ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। नामांकन भरने से पहले अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आग मुझे 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं नारणपुरा बूथ का अध्यक्ष था। एक छोटे से बूथ अध्यक्ष को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पद तक पहुंचाया है। मेरे जीवन से यदि भाजपा निकल जाती है तो मेरा जीवन शून्य है। शाह ने कहा कि मैं आम लोगों के बीच रहनेवाला व्यक्ति हूं। देशभर में एक ही आवाज है ‘‘फिर एक बार मोदी सरकार’’। भारत देश आज एक सुरक्षित हाथों में है। देश को सुरक्षा नरेन्द्र मोदी और भाजपा ही दे सकती है। उन्होंने गुजरात की सभी 26 सीटों पर फिर एक भाजपा को जिताने की लोगों से अपील की।


इससे पहले केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। कभी टॉप टेन देशों की सूची में 9 वें पायदान पर रहनेवाला भारत आज दुनिया मान रही है कि भारत तेज गति से विकास कर रहा है। भारत का नेतृत्व आज मजबूत इच्छाशक्ति का नेता कर रहा है। ऊरी और पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आंतकी ठिकानों का तबाह किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौकीदार चोर का नारा लगाते हैं। राजनाथ ने लोगों से उसका जवाब देने की अपील करते हुए कहा कि बोलो चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर है। चौकीदार के पुनः सत्ता में आना श्योर है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का उत्तराधिकार संभालने जा रहे है।


केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को ऊर्जावान नेता बताया और कहा कि ये दोनों लगातार काम करते रहते हैं। मोदी और शाह कब सोते हैं और कब काम करते हैं, किसी को कुछ पता नहीं चलता।


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमित शाह की प्रशंसा की और कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। दूसरी ओर अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गडकरी ने कहा कि गांधीनगर सीट से अमित शाह बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।