आम जनता, किसानों, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी सहित समाज के सभी वर्गों की आवाज हम निरंतर उठाते रहेंगे: अनुप्रिया पटेल


लखनऊ / 


अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा है कि पार्टी निरंतर आम जनता, किसान, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति सहित समाज के कमेरा वर्ग की आवाज उठाती रहेगी। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जी ने लखनऊ में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में यह बात कही। बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर आवश्यक रणनीति बनाई गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने चुनाव में हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल जी ने कहा, “पार्टी की अगली मासिक बैठक अब लोकसभा चुनाव बाद जून में आयोजित की जाएगी। अब सभी कार्यकत्र्ता चुनावी तैयारी में जुट जाएं।”


केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम निरंतर समाज के निचले तबके की आवाज उठाते रहेंगे। हमने एनडीए की बैठकों में उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में 13 सूत्री रोस्टर सिस्टम का पुरजोर ढंग से विरोध किया। जिसकी वजह से 13 सूत्री रोस्टर सिस्टम को रोकने के लिए अध्यादेश लाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने  कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया।


आयोगों, निकायों में चयनित पार्टी के पदाधिकारियों का किया गया अभिनंदन:


इस अवसर पर अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित पार्टी के सभी 9 पदाधिकारियों को बधाई दी।


बता दें कि अपना दल (एस) के 9 पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न आयोगों और बोर्ड के महत्वपूर्ण पदों के लिए चयनित किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास लिमिटेड का सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री अजय प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद का सदस्य, पार्टी के मिर्ज़ापुर जनपद के जिलाध्यक्ष श्री रमाकांत पटेल को उत्तर प्रदेश राज्य एकीकरण परिषद का सदस्य, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाल को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री अरविंद पटेल बौद्ध  को पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य, पार्टी की महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का अध्यक्ष, पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री राम लखन पटेल को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया है। इनके अलावा अपना दल (एस) के दो पदाधिकारियों राष्ट्रीय सचिव श्री जवाहर लाल पटेल एवं युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव डॉ.नरेंद्र पटेल को उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया है।