भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए अफसर कर रहे युद्ध स्तर पर तैयारी


मथुरा । ( मुकेश / रहीश ) आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों ने निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जोर शोर तैयारी शुरू कर दी है । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्रों को चिन्ह्त करने में जुट गये हैं । एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने जनपद के सभी थाना प्रभारी और सीओ के साथ ही उपनिरीक्षकों की बैठक करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले और बवाल करने वालों को चिन्ह्त करते हुए पाबंद करें और भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए वातावरण तैयार करायें । एसएसपी के निर्देश के बाद सभी पुलिस अधिकारी निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जुट गये हैं । बीती रात्रि में एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह थाना हाइवे पहुंचे और वहां थाना प्रभारी हाइवे नितिन कसाना  – थाना प्रभारी रिफाइनरी शिवप्रताप सिंह और थाना प्रभारी सदर बाजार लोकेश सिंह के साथ ही सभी चौकी प्रभारियों तथा उपनिरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह यह ना समझें कि मतदान एक माह बाद है । उन्होंने सभी से कहा कि वह यह समझें कि मतदान दिवस बिल्कुल उनके सिर पर है और यही सोचकर वह अभी से बेहतर माहौल तैयार करने के लिए जुट जायें । उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि लाइसेंसी असलहों को अतिशीघ्र जमा करायें तथा हाइवे – रिफाइनरी और सदर के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को अतिशीघ्र चिन्ह्त करें । इसी के साथ कहा कि जो लोग विगत मतदान में व्यवधान पैदा कर चुके हैं । उन्हें पाबंद करें और उनके ऊपर विशेष नजर बनायें रखें । 



उधर थाना महावन में एसडीएम महावन हनुमान प्रसाद और सीओ महावन प्रबलप्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी महावन अनुराग शर्मा ने पीस कमेटी की बैठक करते हुए लोगों को अहम सुझाव दिए और बेहतर माहौल बनाने के लिए उनके विचार जाने । इसके बाद एसडीएम और सीओ के साथ ही थाना प्रभारी ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी लेने के बाद सूची तैयार करायी । इस संबंध में एसडीएम महावन हनुमान प्रसाद मौर्य एवं सीओ महावन प्रबलप्रताप सिंह ने कहा कि महावन थाना क्षेत्र में 12 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं तो वहीं एक ऐसा मतदान केन्द्र भी प्रकाश में आया है । जहां मतदान करने से लोगों को दबंगों द्वारा रोका जाता है । उनका कहना था कि इन मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रहेगी , अगर किसी ने मतदान करने से मतदाता को रोका तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।