दिल्ली में 31 को मोदी का पहला मेगा शो, तालकटोरा स्टेडियम से करेंगे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग


नई दिल्ली / लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में पहला बड़ा कार्यक्रम अगले रविवार 31 मार्च को होने जा रहा है। उस दिन प्रधानमंत्री दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचेंगे और अपने ‘मैं भी चौकीदार‘ कैंपेन को समर्थन देने वाले देशभर के सैकड़ों प्रफेशनल्स व अन्य लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। देशभर में 500 से ज्यादा जगहों पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी। सभी जगहों पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी आम लोगों के साथ मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों का बाकायदा रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा रहा है।


दिल्ली भाजपा के महामंत्री राजेश भाटिया और मीडिया विभाग के प्रभारी अशोक गोयल का कहना है कि दिल्ली में भी उस दिन ७ लोकसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां स्थानीय सांसद और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी तालकटोरा स्टेडियम जाने के बजाय दिल्ली के किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री को सुनेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में सभी प्रकोष्ठों, मोर्चा  और विभागों के प्रमुखों की एक बैठक भी बुलाई थी, जिसे संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने संबोधित किया। इसमें तय किया कि दिल्ली में जहां भी यह कार्यक्रम होगा, उसमें बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सभी विभागों और मोर्चा के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दे दी हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता खुद इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे और अगले ३-४ दिनों में हर लोकसभा क्षेत्र में पीएम के इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा।