होण्डा ने ‘सुरक्षित बचपन’ प्रोग्राम को समर्थन देने वाले रेलवे कर्मचारियों को किया सम्मानित


नई दिल्ली/ बाल सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने रेलवे सुरक्षा बलों, जीआरपी एवं कॉमर्शियल स्टाफ के 54 अधिकारियों को सम्मानित किया, जिन्होंने ‘सुरक्षित बचपन’ प्रोग्राम के तहत दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में एवं इनके आस-पास पाए गए बच्चों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


इस देश को हर किसी के लिए बेहतर और सुरक्षित बनाने के स्पष्ट संदेश के साथ होण्डा, एनजीओ ‘रेलवे चिल्ड्रन इण्डिया’ के सहयोग से ‘सुरक्षित बचपन’ प्रोग्राम का संचालन करती है। बच्चों को शोषण और उत्पीड़न से सुरक्षित रखना इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बाल सुरक्षा के मुद्दों के बारे में लोगों को जागरुक बनाना भी इस प्रोग्राम का लक्ष्य है। 


सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली के इण्डिया हेबिटेट सेंटर में मुख्य अतिथि- श्री सुनील कुमार, आईआरटीएस ऑफिसर (सेवानिवृत) एवं एक्स-एड. मेंबर (आईटी) रेलवे बोर्ड, श्री विकास पुरवार, एडिशनल डिविज़नल रेलवे मैनेजर, दिल्ली डिविज़न, नर्दन रेलवे और श्री हरभजन सिंह, डायरेक्टर, जनरल एण्ड कोरपोरेट अफेयर्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड की मौजूदगी में किया गया।


इस मौके पर श्री हरभजन सिंह- डायरेक्टर, जनरल एण्ड कोरपोरेट अफेयर्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा में हमारा मानना है कि सुरक्षा हर व्यक्ति का मूल अधिकार है, खासतौर पर बच्चो की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है जो हमारे देश का भविष्य हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ होण्डा ने ‘सुरक्षित बचपन’ प्रोग्राम के तहत एनजीओ रेलवे चिल्ड्रन इण्डिया के साथ हाथ मिलाए हैं। समाज कल्याण की भावना के साथ हम भारतीय रेलवे के सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहते हैं, जो रेलवे स्टेशनों पर पाए गए संवेदनशील बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। एक साथ मिलकर हम हर बच्चे की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं ताकि हर बच्चे को शोषण और उत्पीड़न से बचाया जा सके।’’