इंडियन मिस्टिक्स‍ द्वारा नागपुर में भारत का पहला मैजिकल थिएटर प्रोडक्श्न शो


अरबन शमन एक एन्‍टरटेनमेंट कंपनी है, जो कला के असामान्‍य स्‍वरूपों के माध्‍यम से मनोरंजन प्रदान करने पर अपना ध्‍यान केन्द्रित करती है। नागपुर के डॉ. वसंतराव देशपांडे मेमोरियल हॉल में पहली बार वृहद पैमाने पर अपने थिएटर शो इंडियन मिस्टिक्‍स का मंचन किया गया। इंडियन मिस्टिक्‍स 9 मिनट का एक मैजिक एंड इल्‍युजन शो है, जिसमें भारत के कुछ सर्वश्रेष्‍ठ मैजिशियन्‍स, मेन्‍टैलिस्‍ट्स और इल्‍युजनिस्‍ट को शामिल किया गया है। इस शो में लाइट्स, साउंड, स्‍पेशल इफेक्‍ट्स, स्‍टेज डिजाइन और सभी प्रोडक्‍शन क्‍वालिटी शामिल थी,जिसे अब तक सिर्फ न्‍यूयॉर्क के ब्रोडवे या लंदन के वेस्‍ट एंड में ही देखा गया है।


जैनवियोन रॉड्रिग्‍स (संस्‍थापक एवं सीईओ, अरबन शमन) ने कहा, ”भारत में लोगों ने ऐसे शानदार जादू को सिर्फ टेलीविजन पर ही देखा है। इंडिया मिस्टिक्‍स ऐसे कई मैजिकल थिएटर प्रोडक्‍शन्‍स में पहला शो है, जिसका कॉन्‍सेप्‍ट और निर्माण अगले कुछ वर्षों में अरबन शमन द्वारा किया जायेगा।”


इस शो का आयोजन राउंड टेबल इंडिया द्वारा इसके नागपुर चैप्‍टर- नागपुर स्प्रिरिट्स राउंड टेबल 258 (एनएसआरटी 258) के जरिये एक फंडरेजर के रूप में किया गया। यह एक गैर-सरकारी संगठन है, जोकि एक इंटरनेशरनल सोशल एवं चैरिटेबल संगठन राउंड टेबल का एक अंग है। एनएसआरटी 258 की स्‍कूलों का निर्माण करने, आधारभूत संरचना, शैक्षणिक एसेसरीज, हेल्‍थ केयर और अन्‍य सामाजिक जरूरतों को उपलब्‍ध कराने में एक प्रमुख भूमिका रही है, जिससे समाज को व्‍यापक रूप से लाभ हुआ है।


इंडियन मिस्टिक्‍स शो को नागपुर में दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह अपनी तरह का एक अनूठा शो है और भारतीय दर्शकों को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के जादू से रू-ब-रू कराने के लिये अगले कुछ महीनों में यह देश के अन्‍य हिस्‍सों की यात्रा करेगा।