ज्यादा माइलेज और कम कीमत वाली बाइक्स हुई लांच


नई दिल्ली / बढ़ती महंगाई के चलते इन दिनों बाजार में कम कीमत और ईंधन बचाने वाली किफायती बाइक्स का चलन बढ़ गया है। बाइक खरीदते समय लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा माइलेज पर रहता है व कुछ खरीदार यह भी पता करने में उत्सुक रहते हैं कि इनकी बाद में मेंटेनेंस करने का खर्च तो ज्यादा नहीं आएगा। लिहाजा, भारतीय ग्राहकों की इस सदाबहार पसंद की वजह से ही कंपनियां ऐसी बाइक्स लेकर आती रहती हैं। हाल ही में बजाज ने अपनी मशहूर कम्यूटर मोटरसाइकल प्लैटिना का सस्ता वेरियंट लॉन्च किया है। इसके अलावा भी मार्केट में 45 हजार रुपये से कम कीमत वाली कई बॉइक्स उपलब्ध हैं। माइलेज के मामले में भी ये बाइक्स शानदार हैं। बजाज की यह कम्यूटर मोटरसाइकल देश की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। बजाज 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 32 हजार रुपये है। इसका माइलेज 99 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में 99.27 सीसी का इंजन है।


45 हजार रुपये से कम बजट में आप यह मोटरसाइकल भी ला सकते हैं। हीरो की इस कम्यूटर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,625 रुपये है। इस मोटरसाइकल का माइलेज 82 किलोमीटर प्रति लीटर है। 45 हजार रुपये से कम बजट है, तो आप हीरो मोटोकॉर्प की पॉप्युलर कम्यूटर बाइक एचएफ डिलक्स भी खरीद सकते हैं। नई दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,400 रुपये है। इसका माइलेज 82 किलामीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन है। किफायती दाम और ज्यादा माइलेज की वजह से टीवीएस की यह मोटरसाइकल भी खूब पसंद की जाती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40,088 रुपये है। इसका माइलेज 86 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में 99.7 सीसी का इंजन है।