मुंबई / कपिल देव की बेटी बना रही बालीवुड में कॅरियर बालीवुड में कॅरियर बनाने की तैयारी कर रही है। कपिल की बेटी अमिया अपने करियर की शुरुआत 1983 में भारत की वर्ल्ड कप जीत पर बन रही फिल्म ’83’ से करेंगी। लेकिन वह पर्दे के आगे नहीं बल्कि पर्दे के पीछे एक अहम जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। खबर है कि अमिया बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म से जुड़ेंगी। कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाने वाले हैं। कपिल खुद भी इस प्रोजेक्ट से काफी करीब से जुड़े हुए हैं। उन्होंने रणवीर को खेल से जुड़ी जरूरी टिप्स और ट्रेनिंग भी दी। रणवीर के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, हार्डी संधू भी नजर आने वाले हैं। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने अमिया के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, अमिया अभी-अभी कॉलेज से निकली हैं। अभी वह फिलहाल चीजें एक्सप्लोर करना चाहती हैं। वह फिल्म के लिए काफी मददगार हैं। क्योंकि वह सब्जेक्ट समझती हैं और ज्यादातर क्रिकेटर्स को जानती हैं। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई महीने में शुरू होने वाली है। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज को तैयार होगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।
कपिल देव की बेटी बना रही बालीवुड में कॅरियर