केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बुलाईं मासिक बैठक


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने लखनऊ में अपना दल (एस) की मासिक बैठकबुलाया है। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कई अहम् फैसले लिए जाएंगे।


अपना दल (एस) की मासिक बैठक में केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद पाल, उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत चौधरी, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष श्री रेखा वर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित रहेंगे।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न आयोगों एवं बोर्ड में चयनित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का सम्मान भी किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को पार्टी के 7 वरिष्ठ पदाधिकारियों को विभिन्न बोर्ड एवं निकायों में चयनित किया गया।