एनआर ग्रुप का स्थानिक फ्रेगरेंस डिविजन रिपल फ्रेगरेंस, अगरबत्ती से लेकर एअरोस्पेस कॉग्लोमेरेट, लिया ब्रांड के तहत कार फ्रेगरेंस की अपनी नई श्रृंखला लॉन्च की है। खासतौर से कारों के लिये तैयार किया गया- लिया डैश बोर्ड जेल और लिया वेंट जेलको खुशबू के सही तरीके से और लंबे समय तक टिकने के लिये अनूठे जेल आधारित फॉर्मूले के साथ तैयार किया गया है।
इस नये लिया डैशबोर्ड जेल को ‘कोल्ड डिफ्यूज़न तकनीक’ की खूबी के साथ बनाया गया है और यह सी शोर, आम्बर स्पाइस, फ्लोरल फ्यूज़न एंड फ्रूट बर्स्ट खुशबुओं में उपलब्ध है। इस ब्रांड के वेंट जेल फ्रेशनर को साइट्रस जेस्ट, रॉयल रोज़, ब्लू बेरी और सी शोर सुंगध में ‘एअर डिफ्यूजन तकनीक’ के साथ बनाया गया है।
लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए किरण वी. रंगा, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा मास्टर फ्रेगरेंस क्रिएटर, रिपल फ्रेगरेंसेस प्राइवेट लिमिटेड (एनआर ग्रुप) ने कहा, ‘‘अपने लिया प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है, जोकि कार को ताजगी भरा और बदबू से मुक्त रखने में मदद करेगा। इन प्रोडक्ट्स को हमारे ग्राहकों की आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अपने नये लॉन्च के साथ, हमारी कोशिश एअरकेयर सेगमेंट के हर पहलू को कवर करना और बदबू की परेशानी का समाधान देना है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे लिया कार फ्रेशनर्स में जो तकनीक इस्तेमाल की गयी है वह कार में बेहतर खुशबू, अहसास और अनुभव प्रदान करेगा। इसे खासतौर से भारत के मौसम और साथ ही ग्राहकों की पसंद की खुशबुओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।’’
फ्रेगरेंस के क्षेत्र में 71 सालों का अनुभव रखने वाले इस संस्थान ने लिया कार जेल्स के साथ अपने प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो को बेहतर बनाया है। इस नये प्रोडक्ट के साथ यह ब्रांड संपूर्ण एअर केयर का समाधान प्रदान करता है वह भी उसी स्तर की क्वालिटी और सर्विस के साथ। ये फ्रेगरेंस बूस्टर्स, भारत अत्यधिक खराब मौसमी स्थितियों के अनुसार काम करने के लिये तैयार किया गया है। यह ब्रांड भारत में और भारत के लिये तैयार किया गया है।
रिपल फ्रेगरेंसेस के अन्य ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स में स्टॉप ओ पावर बैग टॉयलेट फ्रेशनर, लिया रूम फ्रेशनर और आईआरआईएस लाइफस्टाइल फ्रेगरेंस, रिपल रेंज के प्रोडक्ट ऑनलाइन cycle.in पर खरीदे जा सकते हैं।