भारतीय बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से अपील की कि मेर पैसा लेकर कर्ज की दिक्कतों से जूझ रही जेट एयरवेज को बचा लिया जाए। विजय माल्य ने एक के बाद एक ट्वीट किया कि यह देखकर खुशी हुई कि पीएसयू बैंकों ने जेट एयरवेज को नौकरीए कनेक्टिविटी और उद्यम की बचत के लिए जमानत दी है। किंगफिशर के लिए भी सिर्फ यही किया गया था।
माल्या ने पीएसयू बैंक द्वारा जेट को दी जा रही मदद को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने लिखाए श्भाजपा प्रवक्ता ने पीएम मनमोहन सिंह को मेरे पत्रों को पढ़कर सुनाया और आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के तहत पीएसयू बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस का गलत तरीके से समर्थन किया था। मीडिया ने मुझे वर्तमान पीएम के लिए लिखने के लिए उकसाया। मैं हैरान हूं कि एनडीए सरकार के तहत अब क्या बदलाव आ गया है।
इसके साथ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ये बात दोहराता हूँ कि मैंने पीएसयू बैंकों और अन्य सभी लेनदारों को भुगतान करने के लिए माननीय कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष चल संपत्ति रखी है। बैंक क्यों मेरा पैसा नहीं ले रहे हैं? यह जेट एयरवेज को बचाने में उनकी मदद करेगा अगर कुछ और नहीं।’’