रन आउट विवाद को अश्विन ने आधारहीन बताया


जयपुर / आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में किंग्स के कप्तान आर. अश्विन के एक कदम से विवाद उठा है। अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक पर गेंद डालने से पहले ही रन आउट कर दिया. अश्विन ने जिस तरह बटलर को रन आउट किया उसे लेकर जमकर विवाद हुआ। वहीं अश्विन ने कहा कि ये खेल के नियमों में है। अश्विन ने कहा, देखिए, मेरी तरफ से ये स्वाभाविक था। इसको लेकर कोई प्लान नहीं बनाया गया था। ये खेल के नियमों में है मुझे नहीं पता इसमें खेल भावना की बात कहा से आ गई जब ये सब खेल के नियमों के मुताबिक हुआ। शायद जब नियम बदलेंगे तभी ये ठीक होगा।


दरअसल मैच के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही जोस बटलर रन लेने के लिए अपनी क्रीज छोड़ चुके थे। उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए। इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा हालांकि इस तरह के विकेट को लेकर हमेशा ही विवाद रहा है। इसे खेल भावना के खिलाफ माना जाता है, लेकिन क्रिकेट के नियमों के मुताबिक बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाता है।