देश विदेश में अनगिनत प्रदर्शनी कर चुके 72 वर्षीय वरिष्ठ चित्रकार पंकज मोहन अग्रवाल के चित्रों की एकल चित्रकला प्रदर्शनी“मेन्टर स्ट्रोक्स” शिर्षक से अशोक विहार, दीप सैन्ट्रल मार्किट क्षेत्र में स्थित रूपचन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ाईन आर्ट की कला दीर्घा में शुभारम्भ हुआ। यह प्रदर्शनी 29 मार्च 2019 तक प्रातः 11 बजे से सांय 7 बजे तक देखी जा सकेगी। केनवस पर एक्रेलिक रंगो के माध्यम से चित्रकार पंकज ने आपसी समन्धो की अनुभूति, काल चक्र, मन्थन, मेडिटेशन, अंतः यात्रा आदि जीवन के विभिन्न पहलुओं को रंगो के माध्यम से बखूबी उकेरा है। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक व वरिष्ठ चित्रकार रूपचन्द, कला शिक्षाविद रवीन्द्र तंवर, बलविंदर तंवर, पंकज त्यागी व मंजू त्यागी नें चित्रकार पंकज मोहन अग्रवाल को शाल उड़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनके अभी तक के सफल कला जीवन के लिए सम्मानित किया !
रूपचन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट की कला दीर्घा में हुआ वरिष्ठ चित्रकार पंकज मोहन अग्रवाल के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का शुभारम्भ !