मथुरा / देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को श्रीकृष्ण की नगरी में होते हुए वाराणसी रवाना करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया है । ज्ञापन देने वाले उत्तर मध्य रेलवे के सलाहकार / सदस्य ने वंदे भारत ट्रेन का मथुरा में ठहराव करने की भी मांग की है । उत्तर मध्य रेलवे के सलाहकार / सदस्य मथुरा निवासी अनूप सारस्वत ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी को ज्ञापन देते हुए कहा कि देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दिल्ली से अलीगढ वाया हाथरस – टूंडला होते हुए वाराणसी भेजने के दौरान अलीगढ और टूंडला के बीच में वंदे भारत ट्रेन पर कई बार पथराव और वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से कई दफा ट्रेन को रोकने की नौबत आ चुकी है । उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मांग करते हुए कहा कि पर्यटकों की दृष्टि से वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी जाने के लिए दिल्ली से मथुरा वाया आगरा होते हुए निकाला जाए तो इससे ताज नगरी और श्रीकृष्ण की नगरी को निहारने वाले देशी – विदेशी पर्यटक भी पहुंचेंगे और केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गई वंदे भारत ट्रेन के बारे में विदेशों में भी देश का रूतबा बढेगा । उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का ठहराव मथुरा एवं आगरा में करने की मांग की है । इसी दौरान उन्होंने लखनऊ से आगरा जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस को लखनऊ से मथुरा तक चलाने की मांग की तथा मध्य प्रदेश के सिंगरौली से निजामुद्दीन तक चलने वाली सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव मथुरा स्टेशन पर करने की भी मांग की है । रेलवे महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने रेल मंत्रालय से अनुमति लेकर उनकी मांगों को पूरा करने आश्वासन दिया है । इस दौरान क्षेत्रिय रेलवे बोर्ड के सलाहकार / सदस्य एसके गौतम भी मौजूद रहे ।
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक राजीव चौधरी को ज्ञापन सौंपते अनूप सारस्वत