नई दिल्ली / प्रमुख साहित्यिक संस्था “युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोउल्लास से मनाया गया।
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ लक्ष्मी शंकर वाजपेयी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फेम साहित्यिक पत्रिका एवं चेनल के सी ओ डॉ ॐ प्रकाश प्रजापति,डॉ बृजपाल सिंह ,राकेश पांडे संपादक,(प्रवासी भारतीय)उपस्थिति थे।अध्यक्षता प्रो विशंभर शुक्ल,ने की।
समारोह का आरंभ वीणा दायिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं श्वेताभ पाठक की सरस्वती वंदना से हुआ।
साहित्यिक मंच के अध्यक्ष एवं नामचीन साहित्यकार रामकिसोर उपाध्याय,महासचिव ओमप्रकाश शुक्ल,कोषाध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा,सुश्री मीरा शलभ,जगदीश मीणा,मंजू वशिष्ठ,श्वेताभ पाठक ने अतिथियों का पुष्प हार,शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
*कवि विजय प्रशांत की 2 पुस्तकों का लोकार्पण*
प्रसिद्ध कवि विजय प्रशांत की 2 पुस्तक, “नदी से जल सा बहना,व हास्यम” का अतिथियों ने लोकार्पण किया।
*साहित्यिक मंच सम्मान*
इस अवसर पर साहित्यिक मंच द्वारा कवि विजय प्रशांत को “वाग्देवी”सम्मान से विभूषित किया गया।
तथा मुक्त लोक साहित्यिक पटल को श्रेष्ठ साहित्यिक संस्था 2018 से नवाजा गया।यह सम्मान संस्था की ओर से प्रो विशंभर शुक्ल ने प्राप्त किया।
*ट्रू मीडिया सम्मान*
प्रमुख साहित्यिक पत्रिका “ट्रू मीडिया” एवं चेनल के सी ओ डॉ ॐ प्रकाश प्रजापति,उप संपादक डॉ पुष्पा जोशी ने शायर दिलदार देहलवी,कवि विवेक आस्तिक,लोकेश मुद्व ल को उनकी विशिष्ट साहित्यिक सेवाओ के लिए ट्रू मीडिया साहित्यिक शिखर सम्मान 2019 से सम्मानित किया।
*अट्ट हास के अंक का विमोचन*
प्रसिद्ध व्यंग्यकार सुभाष चंद्र के अतिथि संपादन में हिंदी साहित्य की हास्य
व्यंग्य की प्रतिष्टित पत्रिका अट्टहास के मार्च के अंक का लोकार्पण भी किया गया।
*कवि सम्मेलन*
इस अवसर पर कवि पवन विजय,दिलदार देहलवी,डॉ पुष्पा जोशी,मीरा शलभ,अनिमेष शर्मा,स्वेताभ पाठक,विवेक आस्तिक,चरणजीत सिंह,ओमप्रकाश शुक्ल,शारदा मदरा,अशोक कश्यप,सुषमा शैली, मिलन सिंह,पुष्पलता ,डॉ किरन पांचाल,मीनाक्षी भटनागर, वंदना गोयल,जगदीश मीणा,सहित अन्य कवियों ने अपनी बेहतरीन काव्य पाठ किया।मंच का सुंदर संचालन पुष्पलता ने किया।
अंत मे सभी साहित्यिक विभूतियों ने एक दूसरे को होली के रंग लगाकर शुभकामनाये दी।
मंच द्वारा आभार जताने के पश्चात राष्ट्रगान भी प्रस्तुत किया गया।
समारोह में दिल्ली व एन सी आर के वरिष्ठ कवि, साहित्यिकार एवं प्रबुद्धजनो की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ओर बेहतरीन बना दिया।