25 रईसों से रकम लेकर गरीबों के खातों में डलवाएंगे - राहुल


चूरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुरु नें चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर कटाक्ष करते हुए जनता से पूछा कि बैँक अकाउंट में आ गए क्या पन्द्रह लाख रुपए। आपसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि बैंक अकाउंट में पन्द्रह लाख रुपए डालूंगा। लेकिन उनके वादे कभी पूरे नहीं होते हैं।


यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चूरू के सरदारशहर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों का पैसा लेकर 25 अमीरों लोगों की जेब में पहुंचाया। इसलिए हम उन 25 अमीरों का पैसा लेकर गरीबों के बैंक अकाउंट में डलवाएंगे । न्याय योजना के तहत 72000 रुपए डाले जाएंगे। नोटबंदी से देश को काफी नुकसान हुआ है। मोदी सरकार ने लगातार झूठ बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पर चौकीदार चोर के नारे भी लगवाए। हमारी सरकार बनते ही दो दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया।