अलीगढ़। बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा अक्षय तृतीया के पावन दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि एसीएम प्रथम को मण्डल अध्यक्ष पं बबलू पाराशर के मार्गदर्शन व पं राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष जी के नेतृत्व में प्रेषित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित राकेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती का अवकाश रद्द किया गया था।
जिसमें भगवान परशुराम जयंती का अवकाश भी रद्द किया गया है,लेकिन भगवान परशुराम कोई महापुरुष ना होकर बल्कि वह विष्णु जी के छठे अवतार थे, जा ेकि हिंदुओं में पूजनीय है
जिला महामंत्री नारायण ने कहा कि भगवान परशुराम हनुमान जी की तरह चिरंजीवी है वह हिंदुओं के आराध्य हैं उन्हें किसी महापुरुष की श्रेणी में रखना उचित नहीं है।
महानगर अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को ब्राह्मणों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए
इस अवसर पर हरिओम गौड़(जिला महामंत्री युवा), पं सौरभ शर्मा (बरौली विधान सभा अध्यक्ष) लक्ष्मी शर्मा (महिला अध्यक्ष युवा) , पं अरविंद शर्मा, पंआशीष शर्मा, एड. अशोक अवस्थी,पं निर्मल सारस्वत,पं राजकुमार सारस्वत, पं भूपेंद्र शर्मा अशोक कुमार अवस्थी,विकास सारस्वत अंकित पचैरी रविंद्र सारस्वत प्रदीप सारस्वत हरिकेश तिवारी आदि उपस्थिति रहे।