बजाज की नई डोमिनर 400 बाइक भारत में हुई लांच


नई दिल्ली / बजाज ऑटो ने भारत में अपनी डोमिनर 400 बाइक लांच कर दी है। 
Bajaj Dominar 400 का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस बाइक के फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया और ऑन-लाइन इंटरनेट पर पहले से ही कई दावे किए जा रहे थे। नई डोमिनर की कीमत पुराने मॉडल से सिर्फ 11,000 रुपये ज्यादा है। इस बाइक को साल 2017 में लांच किया गया था। नई डोमिनर की कीमत 1.74 लाख (एक्स-शोरूम) है। लांचिंग के बाद से इस बार इस बाइक में सबसे प्रभावशाली अपेडट्स दिए गए हैं। नई डोमिनर में ज्यादा पावरफुल डीओएचसी इंजन और नया सस्पेंशन दिया गया है।


नई डोमिनर में ज्यादा पावरफुल 373.2सीसी लिक्विड कूल, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। पर पहले के इंजन के मुकाबले इसमें पावर आउटपुट पहले से ज्यादा 8,650आरपीएम पर 40पीएस दिया गया है जो पुराने मॉडल से 5पीएस ज्यादा है। कंपनी ने इस इंप्रूवमेंट के लिए डीओएचसी सेटअप का इस्तेमाल किया है जबकि पुराने मॉडल में एसओएचसी सेटअप का इस्तेमाल किया गया था। नई डोमिनर के इंस्ट्रुमेंट पैनल में दो डिस्प्ले मौजूद हैं। इनमें से एक हेडलैम्प और एक फ्यूल टैंक के पास प्लेस किया गया है। पुरानी डेमिनर में भी ऐसा ही सेटअप दिया गया था पर नए मॉडल में इसे ज्यादा बेहतर लेआउट और एडिशनल इंफॉर्मेशन के साथ दिया गया है। नई डोमिनर अब सभी बजाज ऑटो डीलरशिप्स पर अवेलेबल है। यह बाइक अरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिल रही है।


नई Bajaj Dominar 400 का भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350, Honda CB 300R, KTM 250 Duke, BMW G 310 R और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा।