बिना वीजा के २ बार कनाडा पहुंचा शख्स (05पीआर40ओआई)


नई दिल्ली  / एजेंसियों ने एक शख्स को कनाडा से भारत डिपोर्ट किया है। यह दो बार सुरक्षाकर्मियों की आंख में धूल झोंककर विदेश जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी दिमागी रूप से अस्थिर है। बता दें कि बिना दस्तावेज के किसी देश में रहने पर उसे उसके देश वापस भेजने के लिए डिपोर्ट की प्रक्रिया अपनाई जाती है। आरोपी राघविंदर रंजीत सिंह 25 साल बाद भारत डिपोर्ट किया गया है। यह दूसरी बार कनाडा से भारत डिपोर्ट किया गया। उसे 1991 में भी कनाडा से ही डिपोर्ट किया था। प्रारंभिक पूछताछ में वह ऐसे शख्स के पासपोर्ट पर जर्मनी जाने की बात कह रहा, जिसका उसे अब नाम तक याद नहीं है। मूलरूप से पंजाब का रहने वाला राघविंदर वर्ष 1988 में पहली बार किसी दूसरे के पासपोर्ट पर जर्मनी गया था। वहां से समुद्र के रास्ते वह कनाडा चला गया। 1991 में उसे कनाडा से भारत भेज दिया गया। पुलिस को इमीग्रेशन की तरफ से जानकारी मिली थी, जिसमें एक ऐसे शख्स के डिपोर्ट किए जाने की बात कही गई थी, जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं था और इमरजेंसी सर्टिफिकेट बनाकर उसे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया था। हालांकि, जब आरोपी को जानकारी मिली कि वह गुजरात से कनाडा तक शिप में बैठकर जा सकता है तो वह दोबारा कनाडा पहुंच गया।