बुरहानपुर। जिले में 42 से 44 डिग्री तापमान होने के बावजूद जिला अस्पताल में मरीजो के लिए पंखे ओर कूलर की कोई व्यवस्था नही की जा रही है जिस कारण आये दिन मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मरीज फकिराराम का कहना है कि हॉस्पिटल में पंखे खराब होने के कारण बंद पड़े है और दूसरी ओर वार्ड में ही नर्सो के लिए कूलर लगाया गया जब इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान से बात की गई तो उनका कहना है
कि कूलरों की व्यवस्था नही होने के कारण मरीजो को परेशानी तो हो रही है लेकिन जो डॉक्टरों के लिए कूलर लगे है वह पुराने है अब देखना यह होंगा कि जिम्मेदार कब तक मरीजो के लिए कूलर की व्यस्था करते है या फिर मरीज एसे ही 42 43 डिग्री के तापमान में गर्म हवाओं के बीच बैठकर अपना उपचार कराने को मजबूर है।