डिवोर्स की झूठी खबर छापने वाली मैग्जीन पर प्रियंका-निक करेंगे केस


मुंबई /बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बेहतरीन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने देश का गौरव बढ़ाया हैं। वहीं पिछले साल अपनी शाही शादी को लेकर चर्चा में रहीं प्रियंका का इन दिनों इससे उलट खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ऐसी खबर आई कि वो निक जोनास से तलाक लेने जा रही हैं। एक यूएस बेस्ड मैगजीन ने दावा करते हुए कवर स्टोरी छापी थी कि शादी के मात्र 117 दिनों के बाद ये सेलिब्रेटी कपल तलाक लेने जा रहा है। इस खबर के बाद से ही हर जगह प्रियंका-निक के रिश्ते पर ही बात हो रही है। इसी बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि प्रियंका और निक ने अब इस मैगजीन पर केस करने का मन बना लिया है। एक सोर्स का कहना है कि ऐसी खबरों को सिर्फ अपनी कॉपीज बेचने के लिए के लिए रचा जा रहा है। प्रियंका और निक अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं लेकिन वो लोगों के ऐसे रिएक्शन से दुखी हैं क्योंकि जबसे उनकी शादी हुई है, ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं। प्रियंका-निक का मानना है कि अगर ये अप्रैल फूल का प्रैंक था तो ये सच में बहुत ही घटिया था।


इस मैगजीन में छपी खबर के अनुसार लिखा गया था कि निक अपनी बीवी प्रियंका के नखरों की वजह से बहुत परेशान हो चुके हैं। प्रियंका उनसे हर बात पर झगड़ा करती रहती हैं, वो भले ही उम्र में निक से बड़ी हैं लेकिन वो एक 21 साल की लड़की की तरह बर्ताव करती हैं। निक उनकी ऐसी हरकतों से परेशान हो चुके हैं और इस कारण से दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है। प्रियंका से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि प्रियंका जब कुछ करने का ठान लेती हैं तो करके ही मानती हैं। अब वो अपनी लीगल टीम से इस बारे में बात कर रही हैं और इस तरह की खबरें फैलाने वालों को अच्छा सबक सिखाने वाली हैं।