इन्दौर। कलेक्ट्रेट में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव के समक्ष तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री परमानंद तोलानी और श्री नासिर मोहम्मद ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि कलेक्ट्रेट में एतिहात के तौर पर सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में अभ्यर्थी सहित कुल 5 आदमी प्रवेश कर सकते हैं। 22 से 29 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र भरें जायेंगे। 30 अप्रैल को इन नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी। कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट 30 अप्रैल,2019 के बाद जारी किये जायेंगे। 2 मई को नाम वापस लिये जा सकेंगे और उसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। 19 मई को मतदान कराया जायेगा और 23 मई को मतगणना की जायेगी।