मुंबई / भारत की प्रमुख कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च बिक्री के आंकड़े घोषित कर दिए हैं। साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी की मार्च बिक्री में 1.6 फीसदी की मामूली गिरावट आयी है। मार्च 2018 में 1,60,598 वाहनों के मुकाबले मार्च 2019 में मारुति ने 1,58,076 वाहन बेचे। बता दें कि निर्यात में भारी गिरावट से मारुति की कुल बिक्री प्रभावित हुई। कंपनी की घरेलू बिक्री 0.7 फीसदी घट कर 1.47 लाख इकाई रह गई, मगर निर्यात 12.9 फीसदी की गिरावट के साथ 10,463 इकाई रह गया। इस बीच मारुति की यात्री कार बिक्री 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,45,031 इकाई रह गई। वहीं इसके कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट (स्विफ्ट, इग्निस, डिजायर, बलेनो आदि) की बिक्री 19.8 फीसदी बढ़ी, जबकि मिनी सेगमेंट (ऑल्टो और वैगनआर) की बिक्री में 55.1 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। हालाँकि कंपनी की सुपर कैरी मॉ़डल की बिक्री 82.9 फीसी की वृद्धि के साथ 2,582 इकाई रही। वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में साल दर साल आधार पर मारुति की वाहन बिक्री 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18,62,449 इकाई रही, जो कंपनी की किसी भी एक साल में हुई सर्वाधिक बिक्री है।उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,671.70 रुपए के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 6,711.00 रुपए पर खुल कर कारोबार के दौरान 6,839.50 रुपए के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 10 बजे के आसपास कंपनी के शेयरों में 129.40 रुपए या 1.94 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,801.10 रुपए पर कारोबार हो रहा है।