मोदी सरकार आते ही धारा 370 हटाई जाएगी-शाह

जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दौसा में विपक्ष पर जमकर गरजें और कहा कि जब पाकिस्तान पर हमला हुआ तो दो जगह मातम था, एक तो पाकिस्तान मे और एक राहुल बाबा के दफ्तर में।


उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में आते ही धारा 370 हटाई जाएगी लेकिन राहुल बाबा इसका विरोध करते हैं दौसा लोकसभा प्रत्याक्षी जसकौर मीणा के समर्थन आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा और किरोड़ी सिंह बैंसला की जोड़ी एक मंच पर है,


मतलब जसकौर मीणा की जीत तय हुई इस अवसर पर अमित शाह का राहुल गांधी का निशाना साधते हुए कहा कि थोड़ी गर्मी पड़ी नहीं कि राहुल गांधी विदेश चले जाते है विदेश भी ऐसा जाते हैं कि उनकी मां भी उन्हें ढूंढ़ती रह जाती है और एक नरेन्द्र मोदी हैं।


जो 24 घंटे जनता की सेवा करते हैं दौसा की इस जनसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा, गहलोत साहब के कान बहरे नहीं हुए हो तो केंद्र में कांग्रेस सरकार और उनके कार्यकाल में राजस्थान को क्या दिया? इसका हिसाब दें. फिर नरेंद्र मोदी सरकार के 5 साल का हिसाब-किताब मांगें।