शिमला। शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने दुन विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़, चंड़ी,गोयला, साई, खरूची चक्का, बद्दी और बरोटीवाला में अपनी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच वर्षां में जो काम करके दिखाया है वह कांग्रेस अपने शासन काल के 55 वर्षां में नहीं कर पायी है। मोदी जी के शासनकाल में भारत सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हुआ है जो चीजें कभी नामुमकिन लगती थी उन सबको नरेन्द्र मोदी जी ने तेज़ी से धरातल पर उतारा है। पिछले पांच वर्षों में बैंक खाता मिला, 50 करोड़ भारतीयों को आयुष्मान भारत में स्वास्थय बीमा आठ करोड़ लोगों को शौचालय, 6 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन और 3 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के मकान मिले हैं।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि केंद्रिय योजनाओं को पहली बार “किसान केंद्रित“ बनाना है। वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दुगना करना इस दिशा में बड़ा कदम है और यह पहली बार है कि देश के प्रत्येक किसान को चाहे वो गरीब हो या अमीर अब उसे 6000 रूपए मिलेंगे।
उन्हांने कहा कि कांग्रेस के विपरीत भाजपा ने देश हित को सर्वापरि माना और सबसे अधिक सम्मान उस वर्ग को दिया जो देश की सीमाओं की रक्षा करने हेतु अपने प्राणों का भी बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। पूर्व सैनिकों के लिए ओ0आर0ओ0पी और राष्ट्रीय समर स्मारक की स्थापना को दर्शाता है जबकि कांग्रेस ने केवल इस पर केवल राजनीति को उन्होंने कहा कि ओ0आर0ओ0पी से सर्वाधिक फायदा हिमाचल के पूर्व सैनिकों को मिला है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि सवा साल की छोटी सी अवधि में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा ने अभूतपूर्व प्रगति की है इस अवधि में प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से 14,000 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता लाकर “डबल इंजन“ की सरकार के वायदे को पूरा किया है और वृद्धावस्था पेंशन योजना, गृहणी सुविधा योजना जनमंच से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर ऊपर उठाने के प्रयासों का आज देशभर में पं्रशसा हो रही है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में पर्यटन, वन्य जीवन पर्यटन, स्वास्थ्य और उद्योग की दृष्टि से अपार सम्भावनाएं है और सांसद चुने जाने पर वह इन सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश और केंद्र सरकार के सहयोग से अनेको योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। जिससे यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। आज़ादी के पश्चात् कांग्रेस ने जानबुझ कर इस क्षेत्र को पिछड़ा रखने का षडयंत्र रचा था और यहां के लोगों को मात्र वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया