मुंबई । इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड (आईएमएफ) ने इंडियाबुल्स निफ्टी 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड नाम से एक नयी योजना शुरू की है। इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड की नये फंड में 22 अप्रैल तक निवेश किया जा सकता है। इंडियाबुल्स निफ्टी 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक ओपन एंडेड हाइब्रिड योजना है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स सूचकांक पर नजर रखेगा। एक ओपन एंडेड ईटीएफ होने के कारण निवेशक स्टॉक एक्सचेंजों पर इकाइयाँ खरीद और बेच सकेंगे।
इस ओपन एंडेड हाइब्रिड योजना में न्यूनतम 95 फीसदी निवेश निफ्टी 50 सूचकांक के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों में किया जायेगा। जबकि बाकी पांच फीसदी पूंजी संपार्श्विक उधार और ऋण दायित्व (सीबीएलओ) और लिक्विड म्यूचुअल फंड की इकाइयों सहित मुद्रा बाजार और ऋण प्रतिभूतियों में लगाई जाएगी। इंडियाबुल्स निफ्टी 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में न्यूनतम 5,000 रुपए और फिर एक रुपए के गुणज में निवेश किया जा सकता है। इस फंड में निकासी शुल्क शून्य रहेगा।