- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान
अहमदाबाद| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत की आग दुर्घटना की जांच का आदेश देने के साथ ही मृतकों के परिजनों का 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है|
मुख्यमंत्री राज्य के शहरी विकास के अग्र सचिव मुकेश पुरी को तत्काल घटना की जांच करवाकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है| मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारणों, फायर ब्रिगेड की कार्यवाही, बिल्डिंग के पास आवश्यक मंजूरी, महानगर पालिका, फायर ब्रिगेड की बचाव कार्य की तत्परता इत्यादि की घटनास्थल पर जाकर संपूर्ण कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का अग्र सचिव को आदेश दिया है|
विजय रूपाणी ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है| साथ ही इस घटना में मारे गए प्रत्येक छात्र के परिजनों को रु. 4-4 लाख की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का ऐलान किया है| बता दें कि सूरत के सरथाना जकातनाका के निकट तक्षशिला नामक बिल्डिंग में आज दोपहर के वक्त आग की घटना से बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई|
घटना के वक्त बिल्डिंग स्थित कोचिंग क्लास में करीब 50 जितने छात्र पढ़ाई कर रहे थे| जिसमें कई छात्र अपनी जान बचाने बिल्डिंग की चौथी मंझिल से कूदने लगे| इस घटना में 14 छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हैं|