बड़ामलहरा। पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैलवार के पास सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे दरगुवां निवासी राम प्रसाद पिता सूरा अहिरवार अपनी 7 वर्षीय बेटी अर्चना के साथ मोटर साइकिल से बिजावर के पास किसी गाँव मे रिस्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था
तभी मैलवार गांव के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे रामप्रसाद की मौके पर मौत हो गयी और उसकी बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस 100 डायल ने मौके पर जाकर घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा भेजा जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया।
थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के विरुद्ध सड़क दुर्घटना का प्रकरण कायम कर वाहन की तलाश जारी कर दी। सूत्रों की माने तो कोई आयशर कम्पनी का ट्रक था जो बहुत तेज रफ्तार में था।