बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है इस को लेकर दोनो ही पार्टीयां अपने उम्मीदवारों को चुनाव जिताने के भरसक प्रयासो में लगी है, भाजपा के नेता वार्डो में घूमकर जनसम्र्पक में पसीना बहा रहे है
वहीं कांग्रेस की ओर से भी नेता कोई कोर कसर छोडना नही चाहते है, इस को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अपने स्वंय के द्वारा जनसम्र्पक के साथ ही पूरे खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के चार जिलो की 8 विधानसभा सीटो पर लोगों का फीडबैक लेने के उददेश से एनजीओ की मदद ले रहे है,
एनजीओ के सदस्य चार जिलो की 8 विधानसभा सीटो पर मतदाताओं के घर घर जाकर तथा गैर राजनैतिक लोगों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए फीडबैक लेकर दे रहे है, इस के आधार पर अपने चुनाव प्रचार को कांग्रेस प्रत्याशी गति देने में लगे है
इस के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अरूण यादव के समर्थन में स्टार प्रचारक के रूप में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की शनिवार को नेपानगर में आम सभा रखी गई है तो 14 मई को खंडवा जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आम सभा का आयोजन किया गया है,
राहुल गांधी की आम सभा पूर्व में भीकनगांव छैगांवमाखन में होने की चर्चाए थी परंतु ऐसा माना जा रहा है कि एनजीओ के फीड बैक के चलते उनकी सभा के स्थान को बदलकर खंडवा किया गया है, इस के बाद बुरहानपुर के खकनार विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा प्रस्तावित है,
कांग्रेस प्रत्याशी की रणनीति को देख भाजपा के स्टार प्रचारक एंव उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा बुरहानपुर में होने की बात भाजपा की ओर से सामने आ रही है, चुनाव प्रचार को मात्र एक सप्ताह से भी कम समय बचा है जिस को ध्यान में रखकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रचार में तेजी लाई है,
चुनावी समर में यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रत्याशी अपने फीडबैक के लिए किसी एनजीओ को मैदान में उतारा है, इस से कांग्रेस को सफलता मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है तो भाजपा मोदी सरकार के काम काज पर भरोसा कर मैदान में है।