इंतजार हुआ खत्म आज होगी मतगणना किसके सर बंधेगा जीत का सेहरा


बुरहानपुर। 19 मई को हुए मतदान के बाद अब गुरूवार 23 मई को ईवीएम मशीनों से निकलेंगे परिणाम और प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले में कौन बाजी मारेगा इस का निर्णय आज ईवीएम मशीनो से उगलने वाले परिणामो से होगा।


खंडवा संसदीय क्षेत्र के चार जिलो की आठ विधानसभा क्षेत्रो गणना खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और देवास जिला मुख्यालयो पर की जाऐगी। विगत चार दिनो से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के द्वारा कागजी गुणा भाग कर अनुमान लगाए जा रहे थे जिसमें कांग्रेस के अरूण यादव और उनके समर्थक 40 हजार से अधिक मतो से अपनी जीत का दावा करते नजर आई वहीं भाजपा के नंंदकुमार सिंह चौहान और उनके समर्थक दो लाख से अधिक मतो से जितने का दावा कर रहे है।


अब गुरूवार को ईवीएम मशीनों से परिणामों के निकलने के बाद यह निश्चित होगा कि जनता ने किसके सर जीत का सेहरा बांधती है। इसको लेकर बुरहानपुर जिला प्रशासन के द्वारा नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतो की गणना के लिए सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है


रेणुका माता स्थित महिला पॉलिटेनिक कॉलेज भवन में मतगणना का कार्य प्रात: 8.00 बजे से आरंभ होगा जिसमें सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी इसके पश्चात बुरहानपुर विधानसभा के लिए 14 टेबल पर 25 राउंड में 2.93.635 मतों की गणना ईवीएम मशीन के द्वारा की जाएगी इसी प्रकार नेपानगर


विधानसभा के लिए 14 टेबलो पर 22 राउंड में गणना का कार्य आरंभ होगा जहां 2.42.397 मतो की गणना ईवीएम मशीनो के द्वारा की जाऐगी। इए प्रकार बुरहानपुर नेपानगर के 5.36032 मतो की गणना बुरहानपुर में होगी। खंडवा संसदीय क्षेत्र की चार जिलो की आठ विधासभा क्षेत्रो में मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से प्रारंंभ होगा जिस के देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद की जा रही है,


निर्वाचन आयोग के निर्देशो के तहत प्रति एक विधानसभा के कोई पांच मतदान केन्द्रो की वीवीपेट मशीनो से निकलने वाली पर्चीयों की गणना भी की जाना है, जिस के चलते परिणाम के लिए देर शाम तक इंतेजार करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतगणना को लेकर सभी अवश्यक इंतेजाम कर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है।