केजरीवाल को गाली देने पर बोले बिधूड़ी-गलत नहीं कहा गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे (०९पीआर५०ओआई)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली देने वाले मामले पर दक्षिणी-दिल्ली लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपनी बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैं इसे आज भी कहूंगा।


मैं इसे फिर से कहूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत कहा हो। अगर आप गाय को गाय नहीं कहोगे, चूहे को चूहा नहीं कहोगे, गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे।


बताते चले कि मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की महरौली विधानसभा में रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें मंच से गंदी-गंदी गालियां दीं थी। जिसकी शिकायत दक्षिणी-दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रत्याशी राघव चड्ढा ने भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दी थी।