मतदान दलों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।

बुरहानपुर। लोकसभा निर्वाचन.2019 के तहत जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में 19 मई को सुव्यभवस्थित रूप से मतदान कराने के लिए रिजर्व सहित 716 मतदान दलों का गठन किया गया है। इसमें 650 मतदान दल 650 मतदान केन्द्रोंल के लिए रहेंगे।


शेष दल रिजर्व में रखे गये है। प्रत्ये क दल में पीठासीन अधिकारी सहित 4 कर्मचारी रहेंगे। इस तरह मतदान दलों में 3 हजार 64 मतदानकर्मी तैनात किये गए है इनके अलावा रिजर्व में 566 और कर्मचारी नियुक्तम किये गये है। नियुक्ति मतदान दलों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से केन्द्रीय विधालय में प्रारंभ हुआ।


इस अवसर पर जिला कलेक्टर उमेश कुमार जिला पंचायत के सीईओ रोहन सक्सेना डिप्टी कलेक्टर बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मई तक केन्द्रीय विद्यालय में दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रात: 9 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।


सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये गये है कि अधीनस्थ जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दलों में लगाई गई है। उन्हें निर्धारित समय में प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें बुधवार को संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में 650 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।


उन्हें पीठासीन अधिकारियों तथा मतदानकर्मियों के अधिकार और कर्तव्यों तथा मतदान के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों नियमों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें इवीएम तथा वीवीपेट के संबंध में भी विस्तातर से जानकारी दी गई। मॉकपोल कराने के बारे में भी बताया गया।