नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में २३ अप्रैल को बुजुर्ग महिला स्वरूप कौर को बंधक बनाकर ५.३० लाख कैश और सोने के कड़े लूटने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान कमलकांत और ओम प्रकाश के रूप में हुई है।
आरोपी कमलकांत कुछ समय पूर्व तक बुजुर्ग महिला के पड़ोस में चालक की नौकरी करता था। आरोपी ने ओम प्रकाश के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने लूटे गए कड़े, वारदात में इस्तेमाल बाइक, चाकू, मोबाइल, खाने का बैग, हेलमेट और अन्य सामान बरामद किया है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज का कहना है कि राजौरी गार्डन निवासी स्वरूप कौर २३ अप्रैल को घर में अकेली थी। इस बीच हेलमेट लगाकर एक बदमाश जबरन उसके घर दरवाजे की डोर बेल बजाकर घुस गया। आरोपी ने चाकू निकालकर पाड़िता को धमकाया। बाद में दूसरे कमरे के दरवाजे का शीशा तोड़कर वहां अलमारी में रखे ५.३० लाख रुपये कैश लूट लिया।
आरोपी स्वरूप के पहने हुए दोनों कड़े भी उतरवाकर साथ ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की सीसीटीवी फुटेज मिली। पुलिस ने आरोपी की बाइक की पहचान की, जिसमें एक फूड कंपनी का बैग लगा हुआ था।
उसके आधार पर पुलिस ने २७०० बाइकों की पड़ताल कर ९ बाइक को शार्टलिस्ट किया। इसके बाद उन पर नजर रखी गई। पुलिस ने उन नौ लोगों के फोटो पीडित बुजुर्ग महिला को दिखाए, तो एक आरोपी की पहचान पीड॰िता ने कर ली।
बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी उसके पड़ोस में चालक की नौकरी करता था। पुलिस ने बुजुर्ग महिला द्वारा पहचाने जाने के बाद आरोपी कमलकांत को नांगलोई स्थित उसके घर से बुधवार को दबोच लिया। पुलिस ने ओम प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया।