(सागर) सेवानिवृत्ति शासकीय प्रक्रिया का एक हिस्सा है- डाबर


सेवानिवृत्ति पर 28 अधिकारी/कर्मचारियों का हुआ सम्मान
सागर। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशन पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियांे के सेवानिवृत्ति समारोह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया जिसमें जिले के समस्त विभागों से सेवानिवृत्त हुए 28 अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीएस डाबर ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर शासकीय सेवक की सेवा का हिस्सा है। आज आप सेवानिवृत्त हो रहे है कल कोई और होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों के भावी जीवन की शुभकामना दी।
जिला पेंशन अधिकारी भरत कुमार ने कहा कि जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है वह सेवानिवृत्ति के 02 साल पूर्व से ही अपनी सेवा पुस्तिका को अद्यतन कर अपने सभी क्लेमों का निराकरण करा लें जिससे सेवानिवृत्ति के दिन उनको सभी प्रकार के देयक प्रदान किए जा सकें।



जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप तिवारी ने विभाग के 24 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समस्त देयकों का निराकरण समय पर करने को कहा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों में शिक्षा विभाग से सुदामा प्रसाद चढ़ार, व्याख्याता, बलराम प्रसाद लोधी, प्राचार्य, श्रीमती शारदा जैन, सहायक शिक्षक, बाल्मिक सिंह, सहायक शिक्षक, श्रीमती रूपवती ठाकुर, नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव , माधव प्रसाद क्षत्रीय, श्रीमती शांति श्रीवास, देवी प्रसाद चौबे, विजय कुमार अहिरवार, श्रीमती सुशीला बिनोदे, नब्बूलाल रोहित, श्रीमती मीना हजारी, गजराज रैकवार, प्रमोद कुमार, राजकुमार सेन, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, उच्च शिक्षा विभाग से श्रीमती मालती पटेल, सुजान सिंह यादव, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सागर से बद्रीप्रसाद यादव, पशु चिकत्सा विभाग से ज्ञानी रैकवार, तुलसी राम सेन, पीएचई विभाग से श्रीमती कल्याणी तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती ललिता पाटसकर एवं मोतीलाल अहिरवार शामिल थे।



इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप तिवारी, जीएस रोहित, भरत कुमार, नीलेश चौबे, मनोज तिवारी एवं एमसी अहिरवार की उपस्थिति में शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। साथ ही कोषालय द्वारा जीपीओ एवं पीपीओ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।