शत प्रतिशत मतदान के लिये दिलाया शपथ


बस्ती। आगामी 12 मई को होने वाले मतदान के लिये जागरूकता अभियान जारी है। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान आइकान रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में विजय प्रताप इण्टर कालेज महसो के छात्रों, शिक्षकों को शत प्रतिशत मतदान के लिये शपथ दिलाया गया।
आशीष कुमार ने छात्रों का आवाहन किया कि वे अपने माता- पिता परिजनों और आसपास के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें।


यह सौभाग्य है कि मतदाताओं को सरकार बनाने का अधिकार है। मतदाताओं को चाहिये कि वे अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान में युवा अपनी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं। मतदान के दिन भी लोगों को प्रेरित करें कि अपना वोट अवश्य करें।



जागरूकता अभियान में मयंक मिश्रा, विशाल पाण्डेय, अजय पाण्डेय, विपिन मिश्र, उदय भान वर्मा, रमेश कुमार कटियार, जनार्दन जैसवारा, इन्द्रजीत सिंह, कमलेश प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, विजय बहादुर, वंशीलाल, शत्रुघ्न सिंह, राम चन्द्र पाल, चंद्र प्रकाश सिंह, विभा पाण्डेय, वकील अहमद, फूलचंद, खरपाती, सुनीता, राधिका, रजनी आदि शामिल रहे।