नई दिल्ली। टाटा मोटर्स और टीवीएस समूह अगले माह से एक सेवा शुरू करने वाले हैं, जिसमें रात के समय महिला वाहन चालकों को ब्रेकडाउन की स्थिति में मदद उपलब्ध होगी। टाटा मोटर्स ने इसकी जानकारी दी।
दोनों कंपनियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला सहायता कार्यक्रम की शुरुआत एक जून से होगी। इसके तहत टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के महिला चालकों को शाम आठ बजे से सुबह पांच बजे के दौरान आपात स्थिति में मदद मुहैया करायी जाएगी।
टाटा मोटर्स के मुताबिक इसके तहत दुर्घटना, बैटरी समाप्त हो जाने, टायर पंचर होने, पेट्रोल खत्म हो जाने या यांत्रिक खामी से गाड़ी बंद हो जाने की स्थिति में मदद दी जाएगी।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, उद्योग जगत की इस अनोखी मुहिम से इस बात से पता चलता है कि टाटा मोटर्स महिला वाहन चालकों की बढ़ती संख्या को समझता है और बिक्री के बाद की श्रेष्ठ सुविधा देने के लिए प्रतिबद्धता का पता चलता है।
टीवीएस ने इस सेवा के लिए 'टीवीएस आटो एसिस्ट (टीवीएस एए) की शुरुआत की है। टीवीएस आटो एसिस्ट के सीईओ महेश कुमार ने कहा, देशभर में कई बड़े शहरों में 20 लाख से अधिक महिला कार चालक हैं। हमारा मानना है कि महिला चालक देर रात जब घर से बाहर कहीं होतीं हैं तो उनके वाहन के लिये सहायता की कोई व्यवस्था होनी चाहिये।''