परिचय टाइम्स। वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ. ए.ए.शेख़ और उत्तरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. राशिद चौधरी के द्वारा उमंग वाटिका साकेत कॉलोनी शाहगंज पर रोज़ेदारों के लिए रोजा इफ़्तार का आयोजन कराया गया जिसमे सर्वधर्म एव शहर के गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में साथ बैठकर रोजा इफ़्तार किया।
वही रोजे इफ़्तार के बाद देश में अमनचैन और भाईचारे के लिए दुआ की गयी।जिसमे मुख्यरूप से मौलाना उज़ैर आलम साहब, बाबा लाल शाह कादरी, फ़ादर मून लार्जेस,शबाना खंडेलवाल, डॉ.सिराज क़ुरैशी, डॉ.जहाँगीर अल्वी, डॉ.बीड़ी खान
अल्वी,रहीस उद्दीन क़ुरैशी, बरकत अली, अकबर क़ुरैशी, हाजी इरफान,नासिर खान,अजमल प्रधान,असलम शेख़, मसरूर क़ुरैशी, समीर क़ुरैशी, बुरहान शम्शी,समी आगाई,सैय्यद इरफान सलीम,सईद आलम बबलू, ज़फर क़ुरैशी,सेठ इलियास,हाजी दाऊद,इमरान क़ुरैशी,मौ.नईम अहमद,गुफरान क़ुरैशी,बल्लू
क़ुरैशी,चंचल उस्मानी आदि लोग शामिल रहे..इफ्तार में आये सभी लोगो का डॉ. राशिद चौधरी ने शुक्रिया अदा किया..!