विधान सभा सचिवालय में लोक लेखाएकल्याण व प्राक्कलन समितियों की बैठकें आयोजित।

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में लोक लेखाए कल्याण व प्राक्कलन समितियों की बैठकों का अयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से हैरू.



लोक लेखा समिति की बैठकें श्री हर्षवर्धन चौहान माननीय कार्यकारी सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वश्री कर्नल इन्द्र सिंह ए बिक्रम जरयालए बलबीर सिंहए राकेश जम्वालए सुभाष ठाकुर एवं श्री होशियार सिंह माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इन वैठकों में समिति ने पशुपालनए गृहए वन तथा नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से सम्बन्धित विभागीय उत्तरों पर विचार.विर्मश किया।



कल्याण समिति की बैठकें माननीय कार्यकारी सभापतिए डॉ0 कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों सर्वश्री विनय कुमारए किशोरी लालए एवं श्री मोहन लाल ब्राक्टा माननीय सदस्यों ने भाग लिया।


समिति ने इन वैठकों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बन्धित तेरहवीं विधान सभा के द्वितीय सत्र के दौरान दिए गए आश्वासन संख्यारू 1ध्2018 जोकि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लम्बित मामलों बारे हैए पर प्राप्त विभागी उत्तरों का अवलोकनोपरान्त समिति ने इस पर टिप्पणी करते हुए आगामी कार्रवाई करने हेतु विभाग को भेजने का निर्णय लिया।



जबकि प्राक्कलन समिति की बैठकें श्री रमेश चन्द ध्वालाए माननीय सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विनोद कुमारए राजेन्द्र राणा व श्री जिया लाल माननीय सदस्यों ने भाग लिया । इन बैठकों में समिति ने 2019 को समिति के लम्बित कार्यों की सूची तथा वित्तीय वर्ष 2019.20 में उठाये जाने वाले विषयों की सूची का अवलोकन तथा अनुमोदन किया।