आपदा प्रबंधन के एडीजी ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों तथा तैयारियों की ली जानकारी


भोपाल। आपदा प्रबंधन मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने जिला मुख्यालय रायसेन स्थित सर्किट हाउस में बैठक आयोजित कर बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी के साथ ही जिले में बचाव के उपकरणों, संसाधनों तथा वॉलिंटियर के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।


बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, डिस्टिक कमांडेंट श्रीमती नीलमणि ललिया तथा तहसीलदार सुशील कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार कलेक्टर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह एवं जिला होमगार्ड कमांडेड श्रीमती लाडिया ने जिले में अति वर्षा एवं संभवित बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों तथा बाढ़ के दौरान बचाव के संबंध में जिले मे उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों तथा तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सागर ने बाढ़ संभावित क्षेत्र पगनेश्वर तथा कोड़ी का दोरा भी किया।