अवैध वसूली, उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर टेम्पो चालकों ने सौंपा ज्ञापन


बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा चौकी के निकट टेम्पो चालकों से अराजक तत्वों द्वारा जबरिया 10 रूपया प्रति सवारी की वसलूी किये जाने और विरोध करने पर टेम्पों चालकों को मारने पीटने, धमकी देने के मामले में टेम्पो चालकों ने सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया।



बरडाड निवासी शिवशंकर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि मुण्डेरवा से महादेवा रोड पर चलने वाले टेम्पो चालक बैंको से ऋण आदि लेकर किसी प्रकार टेम्पो चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। अनेक टेम्पो चालक उच्च शिक्षित हैं किन्तु बेरोजगारी के कारण मजबूरीबश टेम्पों चलाते हैं।


मुण्डेरवा से महादेवा रोड पर लगभग 70 टेम्पो चलते हैं। लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा पुलिस बूथ के निकट टेम्पो चालक सवारियों के लिये रूकते हैं। यहां आये दिन अराजक तत्व टेम्पो चालकांे से जबरिया 10 रूपया सवारी की जबरिया वसूली करते हैं और न देने पर मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव के निकट टेम्पो रोककर चालकों को आये दिन मारा पीटा जाता है।



टेम्पो चालकों ने अपर पुलिस अधीक्षक को बताया कि दबंग अजय उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय रणजीत उपाध्याय, संदीप निवासी खड़ौआ थाना मुण्डेरवा आये दिन उत्पात मचाये हुये हैं। उक्त लोगों ने शनिवार 8 जून 2019 को टैक्सी मालिक शिवशंकर पुत्र रामफेर निवासी बरडाड थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। उसका एक हाथ टूट गया है।


घटना की मुण्डेरवा थाने में तहरीर दिया गया किन्तु अभी तक न तो शिवशंकर का मेडिकल जांच कराया गया न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। इससे दबंगों का मनोबल बढ गया है।



अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वालों में आज्ञा राम, शिवकुमार, संदीप, ओम प्रकाश, दीपू, श्यामकान्त, विनोद यादव, इन्द्रेश, विक्रम, उदयशंकर चौधरी, योगेन्द्र, रंजीत, अरविन्द, दुर्गा प्रसाद, रंगीलाल, साधू, सोनू, बाल गोपाल, धनंजय, सन्तोष, प्रकाश यादव, सुखराम, राकेश के साथ ही अनेक टेम्पो चालक शामिल रहे।