बुरहानपुर। भीषण गर्मी में पानी की समस्या से हर एक व्यक्ति परेशान है इस को लेकर इतवारा और सरदार पटले वार्ड की महिलाओं और लोगो ने अपनी समस्या बताने के लिए महापोर और निगम के जिम्मेदारो को बुलाया ।
लेकिन कोई नही पहुंचे ऐसे में क्षेत्र के समाज सेवी इब्राहिम एहमद राकेट के द्वारा अपने स्वंय के टेंकर से लोगों को पेय जल उपलब्ध कराने का बीडा उठाया है उनके द्वारा अपने स्ंवय के टेंकर से नगर के विभिन्न वार्डो में जल सप्लाय कर जन सेवा की जा रही है, भीषण गर्मी और नगर निगम के द्वारा जल वितरण की कोई कार्य योजना नही होने से शहर के आधे से अधिक भागो में भीषण जल संकट गहराया हुआ है उस पर पार्षदो की राजनीति ने इस समस्या को और जटिल कर दिया है।
नगर के सिंधीपुरा और शनवारा टंकी से शहर के एक बडे भाग को जल वितरण किया जाता है लेकिन उतावली पंपिंग स्टेशन से इन टंकीयों को समय पर तथा र्निधारित मात्रा में नही भरे जाने से क्षेत्र के लोगों को सप्ताह में एक बार ही पेय जल उपलब्ध हो रहा है।
नगर के सिंधीपुरा पानी की टंकी से इतवारा बुधवारा सेहत कुआ सिंधीपुरा आदि क्षेत्रो में 1982 से जल वितरण किया जाता रहा है वर्तमान में पार्षदो की अपनी राजनीति के चलते इस टंकी से चन्द्रकला लोहारमंडी क्षेत्र को जोडे जाने से सिंधीपुरा इतवारा और सेहत कुआ की जल वितरण व्यवस्था बुरी तरहां प्रभावित हुई है इस को लेकर सिंधीपुरा के पार्षद और उनके पति गांजेवाला के द्वारा भारी विरोध जताकर निगम आयुक्त के निवास का घिराव भी किया जा चुका है।
बावजूद इसके वितरण व्यवस्था में कोई सुधार नही आया है। ज्ञात हो कि सेहत कुआ खैरखानी कांच मंदिर रोड नूरशाह सूफी गली न.2 आदि ऐसे क्षेत्र है जो पूर्ण रूप से सिंधीपुरा पानी की टंकी के जल वितरण व्यवस्था पर निर्भर है इस टंकी से प्रयाप्त मात्रा में क्षेत्र के हजारो परिवारो को पेय जल नही उपलब्ध हो रहा है।
ऐसे में समाज सेवीयों के द्वारा टेंकरो से जल वितरण की व्यवस्था की जा रही है, वहीं अनेक परिवार अपने स्वंय की व्यवस्था कर चार पहिया वाहनो और ठेलो पर टंकीया रखकर दूर दूर से पानी लाते देखे जा सकते है, सरदार पटेल वार्ड की पूर्व पार्षछ जरीना अब्दुल रशीद के द्वारा एक पत्र निगम आयुक्त को लिखा गया है।
जिस में कांच मंदिर रोड अथवा पाटिदार कॉलोनी में टयूबवेल कराने की मांग भी की गई है लेकिन इस पर निगम के जिम्मेदारो ने कोई ध्यान नही दिया है ऐसे ही नगर के अनेक वार्ड है जो केवल टंकीयों से सप्लाय होने वाले जल पर ही र्निभर है ऐसे में निगम के जिम्मेदारो को चाहिए की वह इन क्षेत्रो पर विशेष ध्यान देकर नल कुप खनन कराने अथवा वितरण की सुचारू व्यवस्था करे ताकि क्षेत्र के लोगों को भीषण जल संकट की समस्या से निपटने में सुविधा हो।