बिलासपुर, दोस्तों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला


० महिला के घर शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
० दोनों आरोपी शांतिनगर से गिरफ्तार
बिलासपुर। तिफरा के इन्द्रपुरी स्थित एक महिला के मकान में शराब पी रहे तीन दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दो युवकों ने मिलकर एक युवक की क्रिकेट बेट से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।


युवक की खुलेआम हत्या के बाद इंद्रपुरी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस के अलावा अधिकारी वहां पहुंच गए और घटना की जानकारी लेने बाद आरोपियों को पकड?े के लिए घेराबंदी की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने रिंग रोड दो के शांतिनगर से पकड़ लिया है।


बताया जाता है कि मृतक और उसके साथी इंद्रपुरी में रहने वाली एक महिला के घर में आए दिन शराब पीने के लिए जाते थे। महिला तीनों युवकों को जमकर शराब पिलाती थी। रोज की तरह आज भी तीनों युवक महिला के घर में शराब पीने गए थे। दोपहर से लेकर शाम तक तीनों युवक जमकर शराब पिये और उसके बाद महिला को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया। दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाला मृतक दिनेश गढ़ेवाल जो पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त घनश्याम टोन्डे और अभिषेक नंदेश्वर के साथ शराब पीने के लिए दोपहर तिफरा इंद्रपुरी में रहने वाली एक महिला के घर गए हुए थे।


तीनों दोस्त दोपहर से महिला के घर में शराब पी रहे थे। शाम ६.३० बजे के लगभग अचानक तीनों दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोपी घनश्याम टोन्डे और अभिषेक ने दिनेश पर क्रिकेट बेट से हमला करना शुरू कर दिया।


मृतक दिनेश घर से भागते हुए बाहर निकल जहां पर दोनों आरोपी युवकों ने बेट से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की पूछताछ में लगी हुई है।