बिलासपुर, समय पर हो तालाबों की सफाई-कमिश्नर


० कमिश्नर पाण्डेय ने किया विभिन्न तालाबों का निरीक्षण
० गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य करने के दिए निर्देश
० तालापारा तालाब का होगा सौंदर्यीकरयीकरण
बिलासपुर। वर्षा जल को संरक्षित रखने के लिए निगम द्वारा एक तरफ जहां शहर के तालाबों की सफाई कराई जा रही हैं, वहीं आवश्यकतानुसार दो तालाबों की खुदाई भी कराई जा रही है। शुक्रवार को निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने तालाबों की सफाई व खुदाई कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देशित किया।



निगम कमिश्नर श्री पाण्डेय सबसे पहले भारतीय नगर स्थित तालाब पहुंचे। यहां पिछले कुछ दिनों से तालाब सफाई के कार्य चल रहे हैं। निगम कमिश्नर श्री पाण्डेय ने तालाब के चारों तरफ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलकुंभी निकालने के साथ चारों तरफ मेढ़ की भी सफाई करने की बात कही। निकाले हुए मलबा और जलकुंभी को तय स्थान पर निगम के डंपर से डंप करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय तालापारा तालाब पहुंचे।


यहां भी तालाब के चारों तरफ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब की पूर्ण रूप से सफाई तय समय में करने की बात कही। जलकुंभी और मलबा को तय स्थान पर डंप करने के लिए वाहन विभाग को पर्याप्त डंपर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि शहर में जल स्तर लगातार नीचे गिरते जा रहा है।


इसे देखते हुए ही वर्षा जल को इन तालाबों में संरक्षित करने की योजना बनाई गई है। इससे तालाबों का संवर्धन होने के साथ तालाबों में वर्षा जल संरक्षित होगा। इसके लिए पांच तालाबों की सफाई व खुदाई कराई जा रही है। इससे तालाबों में वर्षा का जल पर्याप्त मात्रा में स्टोर किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र के भूजल स्तर भी बढ़ेगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती, सहायक अभियंता सुरेश शर्मा उपस्थित थे।



तालापारा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने तालापारा तालाब का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौंदर्यीकरण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तहत निर्माणाधीन मल्टीलेबल बिल्डिंग के बनने से झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।


इसके बाद तालाब सौंदर्यीकरण के लिए एक और जहां चैड़ी सडक़ मिल सकेगी वहीं पर्याप्त जगह भी मिलेगा। इसी तरह ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर तालाब के पानी को स्वच्छ किया जाएग। इस दौरान उन्होंने तालापारा तालाब का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।



इन तालाबों की हो रही है सफाई
वर्तमान में शहर के जोरापारा तालाब, भारतीय नगर तालाब, तालापारा तालाब, डीपूपारा तालाब, मामाभांचा तालाब की सफाई चल रही है। आने वाले दो एक दिनों में करबला तालाब की सफाई भी शुरू होगी। इसी तरह जतिया तालाब खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इधर चिंगराजपारा तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है।