नई दिल्ली। दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कलस्टर बस के दरवाजे पर उतरने के लिए खड़ी एक युवती चलती बस से गिरकर जख्मी हो गई। उसे पहले हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से परिजन पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल ले गए। बुधवार सुबह इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस पर मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कराने की बात कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सुषमा ठाकुर (२०) परिवार के साथ मयूर विहार फेज-३ में रहती थी। परिवार में पिता मिथिलेश ठाकुर और एक बड़ा भाई व अन्य सदस्य हैं।
सुषमा ने इसी साल दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया था। पिछले कुछ दिनों से वह जगतपुरी एफ-ब्लॉक में एक अकाउंटेंट के दफ्तर में ट्रेनिंग कर रही थी। वह मयूर विहार से जगतपुरी जाने के लिए रूट संख्या २११ की बस में सवार होती थी। मंगलवार सुबह भी ऐसा ही हुआ।
सुषमा सुबह १० बजे घर से निकल गई। करीब आधे घंटे बाद सुषमा की बड़ी बहन चांदनी के मोबाइल पर एक युवक ने कॉल कर बताया कि सुषमा चलती बस से गिर गई है और उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया जा रहा है। परिजन फौरन वहां पहुंचे। पता चला कि जिस कलस्टर बस में सुषमा सवार थी उसके चालक ने अचानक ब्रेक मारे, जिसकी वजह से वह सिर के बल सड़क पर गिर गई।
उसके नाक व कान से खून निकलने लगा। सुषमा की जेब से एक टिकट मिला था, जिस पर बस का नंबर भी लिखा हुआ था। आरोप है कि पुलिस उस नंबर के आधार पर बस चालक को तलाश करने का प्रयास नही कर रही है।